ब्यूटी क्वीन को रास नहीं आई ग्लैमर की दुनिया, छोड़-छाड़ के चुनी देशभक्ति की राह, आर्मी में बनाया नया मुकाम
मॉडलिंग की दुनिया ग्लैमर से भरी हुई है। मॉडल्स एक लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं, लेकिन एक ब्यूटी पेजेंट विनर ऐसी रहीं, जिन्होंने ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कह दिया और देशभक्ति राह पकड़ ली। अब ये मिस इंडिया भारती सेन की अफसर बन गई हैं।


What's Your Reaction?






