जापान में चमकी ऑस्कर से बाहर हुई 'लापता लेडीज', इंटरनेशनल फिल्मों को पछाड़ किया ये कारनामा
किरण राव की फिल्म 'लापाता लेडीज' भले ही ऑस्कर से बाहर हो गई है, लेकिन अब इस फिल्म ने एक नया इतिहास रच दिया है। फिल्म को जापान अकादमी फिल्म पुरस्कार के लिए चुना गया है और इसका सामना ओपेनहाइमर, जोन ऑफ इंटरेस्ट और पुअर थिंग्स जैसी फिल्मों से है।


What's Your Reaction?






