बिग बॉस कन्नड़ 11 के विजेता बने हनुमंत लमानी, मिली इतनी बड़ी रकम, 5.2 करोड़ वोट से मारी बाजी
किच्चा सुदीप द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो बिग बॉस कन्नड़ 11 के विजेता हनुमंत लमानी ने नया इतिहास रच दिया है। इस पॉपुलर शो में पहली बार कोई वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट विनर बना है, जिसके बाद से हनुमंत की एल्विश यादव से तुलना हो रही है।


What's Your Reaction?






