'गुम है किसी के प्यार में' इन 2 हीरोइनों की हुई एंट्री, लीप के बाद टीआरपी में आएगा उछाल
भाविका शर्मा, हितेश भारद्वाज स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' लीप आने वाला है और नए चेहरे नई कहानी दर्शकों के सामने पेश करने को तैयार हैं। सनम जौहर, परम सिंह शो का हिस्सा होंगे। वहीं अब टीआरीप में बने रहने के लिए दो और एक्ट्रेसेस सीरियल में एंट्री लेने के लिए तैयार है।


What's Your Reaction?






