'उन 15 दिनों में मैंने सिर्फ...' एक्ट्रेस को याद आए जेल में बिताए दिन, बीमारी-अकेलेपन पर खुलकर की बात
रिया चक्रवर्ती ने अपना पॉडकास्ट शुरू किया है, जिसमें अब तक फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर से लेकर आमिर खान तक शिरकत कर चुके हैं। अब रिया के शो में यो यो हनी सिंह पहुंचे, जिनसे बातचीत के दौरान अभिनेत्री ने जेल में बिताए दिनों को याद किया।


What's Your Reaction?






