'91 या 19', आशा ताई ने किया कोरियोग्राफर को शॉक, इस कदर भाया 'तौबा-तौबा', सीख लिया धमाकेदार डांस
दिग्गज सिंगर आशा भोसले को 'तौबा-तौबा' गाना काफी पसंद आ गया है। आशा ताई ने अब इस गाने पर 19 वाला चार्म दिखाया है। उन्होंने धमाकेदार तरीके से इस गाने पर डांस सीख लिया है और इसकी झलक भी खुद उन्हें सिखाने वाले कोरियोग्राफर ने दिखाई है, जो उनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं।


What's Your Reaction?






