'सब करने के लिए तैयार हो न?' फातिमा सना शेख से जब एजेंट ने पूछा था सवाल, खोला इंडस्ट्री का काला-चिट्ठा
आमिर खान की 'दंगल' से चर्चा में आईं फातिमा सना शेख ने अब इंडस्ट्री के कई राजों से पर्दा उठाया है। उन्होंने बताया कि कैसे ऑडिशन के नाम पर मासूमों के साथ ठगी होती है। इसी के साथ उन्होंने कास्टिंग काउच पर भी खुलकर बात की।


What's Your Reaction?






